Films of 2025 – All 26 movie is superb because it is a mixture of Drama, Comedy, Action and Romance. After listening to this you will not be able to stop yourself to watch them.

Films of 2025 की हाल ही में घोषणा की गई फिल्मों को हमने विस्तार से यहां बताया है, यह तो समझ आता है की 2024 से अधिक उत्साह के साथ और अधिक रुचि के साथ फिल्मों की कलाकारी की गई है जिससे आप खुद को रोक नहीं पाओगे सिनेमा घरों में जाने से, एक से बढ़कर एक भूमिका, अदाकारी, एक्शन, कॉमेडी , ऐतिहासिक ड्रामा, रोमांटिक ड्रामा, हॉरर ड्रामा, मिलिट्री एक्शन, बायोग्राफिकल ड्रामा और कई रोमांचक उल्लेखनीय कहानियां लेकर आ रहा है साल 2025 जो सिनेमा प्रेमियों के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्मों का पहला फुहारे जैसा होगा, तो आप अपने पॉपकॉर्न के साथ तैयार रहिए और इंतजार करिए 2025 के पर्दे खुलने का
तुमबाढ़ फिल्म एक 2018 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म है। जिसे काफी सफलता मिली है यह फिल्म की कहानी मितेश शाह, प्रसाद, बर्वे, और गांधी द्वारा लिखी गई है जो की बेहतरीन है। तभी इसे दोबारा सिनेमाघर में तुमबाढ़ 2 के ट्रेलर के साथ 2024 में रिलीज की गई थी अब तुमबाढ़ 2 को साल 2025 के आखिरी तक सिनेमा घर में लाई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार तुमबाढ़ दोबारा रिलीज करने पर 32 करोड़ का मुनाफा हुआ है 15 करोड़ के निवेश पर। एक तरफ अदाकारी की बात करें तो सोहम शाह की अदाकारी विनायक राव के किरदार में प्रशंसनीय है जो आपको आगे तुमबाढ़ 2 मैं भी देखने मिलेगी ।
2. COOLIE
Films of 2025 :- कुली फिल्म सुपरस्टार द रजनीकांत की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रजनीकांत जी गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे और सोने की तस्करी पर यह फिल्म आधारित है। इस फिल्म के डायरेक्टर है लोकेश कनगराज सर जिन्होंने विक्रम और कैथी जैसे ब्लॉकमास्टर फिल्म दी है। सूत्रों के अनुसार यह फिल्म में एक से ज्यादा इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार दिखाई देंगे इसमें आपको आमिर खान का स्पेशल कैमियो रोल दिखाई देगा वहीं इसका बजट 600 करोड़ तक हो सकता है, आधिकारिक तौर पर इस फिल्म का नाम अप्रैल 2024 में घोषित कर दिया गया था जो की सिनेमाघरों में जनवरी 2025 में आने की संभावना है।
मुख्य रोल में रजनीकांत सर जी है माफिया गैंगस्टर की किरदार में, उनके साथ साइड रोल में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेन्द्र जी नजर आएंगे जो यह सब तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार है।
3. Raid 2
Films of 2025:- रेड 2 यह मूवी इंडियन सिनेमा के हिंदी भाषा में रिलीज हो रही है जो की एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। रेड 2 में कलाकार अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है साथ में इलियाना डिक्रूज, रितेश देशमुख और वाणी कपूर ऐसे जानेमन एक्टर भी साथ दिखाई देंगे ।
जैसे कि आपने देखा है रेड 1 में अजय देवगन ने IRS officer अमय पटनायक का किरदार निभाया था अब फिर से एक बार हमें IRS officer का दमदार रोल देखने मिलेगा वही रेड फिल्म ने पिछली बार 40 करोड़ के निवेश पर 153 करोड़ का कलेक्शन किया था इस बार भी यही उम्मीद है कि रिकॉर्ड तोड़े पिछले रेड फिल्म का । सूत्रों के अनुसार रिलीज डेट सामने आ गई है रेड 2 को 21 फरवरी 2025 को रिलीज की जाएगी ।
4. Lahore 1947
Films of 2025 :- लाहौर 1947 यह फिल्म सनी पाजी की अवेटेड फिल्म है जिसमें सनी पाजी एक सोल्जर का किरदार निभाते हैं, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राजकुमार संतोषी जी ने जिन्होंने अपने कार्यकाल में घातक और घायल जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म दि है। वहीं सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में अदाकारा प्रीति जिंटा का कमबैक दिखाई देगा और साथ में हमें कैमियो रोल भी दिखाई देगा आमिर खान का ।
सनी देओल के प्रशंसकों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है कि इसकी रिलीज डेट आ चुकी है जो है 26 जनवरी 2025 ।
Read this once:-https://callmepandeyji.com/most-exciting-web-series-of-2024/
5. Sikandar
Films of 2025 :- सिकंदर यह एक एक्शन मूवी है जिसको ए आर मुरुगाडॉस ने डायरेक्ट किया है जो तमिल फिल्मों में सामाजिक मुद्दों की फिल्मों के लिए और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इन्होंने अपने कार्यकाल में Ghajini, 7 Aum Arivu, Thuppakki, Holiday: A Soldier Is Never Off Duty ऐसी सुपरहिट फिल्में दी है ।
सूत्रों के अनुसार यह फिल्म का टोटल बजट है 400 करोड़ और पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी । यहां हम किरदार की बात करें तो मुख्य किरदार में सलमान खान काफी लंबे समय बाद दिखाई देंगे एक डेविल की किरदार में और साथ में रश्मिका मंदाना दिखाई देगी यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है सूत्रों के अनुसार सलमान खान के साथ विलेन के तौर पर बाहुबली के कटप्पा भी नजर आएंगे जो की देखने में रोमांचक होगा कुल मिलाकर यह फिल्म सलमान खान के कमबैक को सहायता कर रही है, सिकंदर फिल्म की रिलीज डेट 28 अप्रैल 2025 है ।
6. War 2
Films of 2025 :- वार एक एक्शन फिल्म है जिसका सेकंड पार्ट हम देखेंगे Films of 2025 में, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी ने जिन्होंने ब्रह्मास्त्र, वेक अप सिड, यह जवानी है दीवानी जैसे हिट मूवी दिए हैं। किरदार की बात करें तो ह्रितिक रोशन कबीर के रोल में नजर आएंगे जो कि हम पहला पार्ट में उनकी दमदार एक्टिंग देख चुके हैं यहां पर इस बार विलेन के रोल में जूनियर एनटीआर दिखाई देंगे जो इस फिल्म को और भी प्रशंसनीय बनाएंगे, वार फिल्म के पहले पार्ट का बजट है 170 करोड़ और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार इस बार वर 2 का बजट है 200 करोड़ ।
जूनियर एनटीआर को ह्रितिक रोशन के साथ हम देखेंगे 14 अगस्त 2025 को सिनेमा घर में।
7. Ramayana (Films of 2025)
Films of 2025 :- रामायण एक ऐतिहासिक पौराणिक कथा पे आधारित फिल्म है, जिसे नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने बावल, छिछोरे, दंगल इस तरीके की बड़ी हिट्स दी है । पिछले साल 2023 में इसी तरीके की एक आदिपुरुष फिल्म आई थी जिसको दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था लेकिन इस बार यह रामायण से दर्शकों को काफी उम्मीद है नितेश तिवारी जी ने श्री राम जी के किरदार के लिए रणबीर कपूर को लिया है और रावण के किरदार के लिए नवीन कुमार गौड़ा जिसे कनाडा रॉकिंग स्टार यश के नाम से बेहतर जाना है ।
यश का अभिनय बहुत दमदार है रामायण में यश रणबीर कपूर को टक्कर देते नजर आएंगे क्योंकि रणबीर कपूर भी एक बेहतरीन कलाकार है, आगे राम जी के सीता का रोल निभा रही है हैं सई पल्लवी जो सीता की किरदार के लिए उत्तम है उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है उनकी अदाकारी ने लोगों को मोहित कर दिया है ।
दूसरी तरफ हम बजट की बात करें तो 700 से 800 करोड़ में बन रही यह फिल्म है जो एक बहुत बड़े सेट पर बना रही है, अभी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होना बाकी है पर सूत्रों के अनुसार साल 2025 के दिवाली के दरमियान होगी ।
8. The king
Films of 2025:- द किंग एक एक्शन क्रिमिनल ड्रामा फिल्म जिसमें मुख्य रोल के किरदार में शाहरुख खान नजर आएंगे उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अभिनय करते दिखाई देगी। यहां शाहरुख खान एक डॉन का किरदार निभा रहे हैं उनके साथ-साथ अभिषेक बच्चन अभय वर्मा, फ़हीम फ़ाज़ली जैसे एक्टर दिखाई देंगे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सुजॉय घोष जी, सुजॉय घोष एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार है यह एक फिल्म निर्देशक, लेखक, अभिनेता, निर्माता है इन्होंने सिनेमा के सभी क्षेत्र में सफलता हासिल की है ।
इनके कार्यकाल की सबसे बड़ी फिल्में हैं कहानी 1, कहानी 2, बदल इत्यादि। हम अगर बजट की बात करते हैं तो 200 करोड़ में यह फिल्म बन रही है, इस फिल्म की रिलीज डेट आई तो नहीं है लेकिन जुलाई 2025 के महीने में सिनेमा घर में रिलीज होगी । SRK फैंस के लिए यह एक बहुत अच्छी एक्शन फिल्म आ रही है
9. Jolly LLB 3
Films of 2025:- जॉली एलएलबी 3 इस फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट रिलीज हुए थे 15 मार्च 2013 में और दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था 10 फरवरी 2017 में और अब जॉली एलएलबी 3 रिलीज होने जा रही है 11 अप्रैल 2025 को। पिछले दोनों पार्ट में हमने अक्षय कुमार और अरशद वारसी इनकी उत्कृष्ट एक्टिंग देखी थी इस बार भी हमें नए डायलॉग नए किरदारों नए मुकदमे के साथ नई कहानी देखने मिलेगी इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुकदमे लड़ते दोनों साथ नजर आएंगे।
वही अभी 2024 में वेब सीरीज रिलीज हुई मामला लीगल है में अनोखे जबरदस्त कोर्ट रूम कॉमेडि दिखाई दी थी इसी से दर्शन की उम्मीद अक्षय कुमार को लेकर और भी बढ़ जाती है।
अभिनय की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ साइड रोल में नजर आएंगे अरशद वारसी, हुमा कुरैशी अमृता राव, सौरभ शुक्ला जो कि अपने पहले दूसरे सीरीज के किरदारों को दोहराते नजर आएंगे साथ में इस बार रवीना टंडन सुनील शेट्टी और आशीष चौधरी भी शामिल है, बताया गया है की फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अजमेर में हुई है। सुनने से समझ आता है कि इस बार की जौली एलएलबी की तीसरी सीरीज बेहतरीन कलाकारों के साथ दमदार रहेगी, यहां अमृता राव का कमबैक भी देखने मिलेगा ।
10. Malik
Films of 2025:- मालिक फिल्म एक राजकुमार राव की आने वाली एक्शन फिल्म है, जिसका पोस्टर राजकुमार राव ने अपने 40 वे जन्मदिन पर रिलीज किया था यह पोस्टर में उनके हाथ में गन है और लिखा है ‘मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं ‘ इससे यह तो समझ आता है की फिल्म में बगावत की जंग दिखाई जाएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर है पुलकित जी, एक तरफ उनकी पिछली फिल्म स्त्री के कामयाबी के बाद राजकुमार राव दर्शकों के काफी ज्यादा फेवरेट होते जा रहे हैं इन्होंने अपनी अदाकारी से हाल ही में स्त्री फिल्म द्वारा 500 करोड़ का कलेक्शन करके बताया है जो की एक उभरते सितारा को दर्शाता है ।
यहां मालिक फिल्म के किरदार की बात करें तो राजकुमार राव के साथ मेधा शंकर भी दिखाई देगी, रिलीज की डेट सामने नहीं आई है लेकिन यह कंफर्म किया गया है कि 2025 में यह फिल्म सिनेमा घरों में आजाएगी ।
11. 120 Bahadur
Films of 2025:- 120 बहादुर फिल्म असल में मिलट्री एक्शन से भरा हुआ फिल्म है, यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है जो भारत और चीन के बीच 1962 में हुई अद्भुत लड़ाई को पर्दे पर दिखाएगा एक बार फिर रेज़ांग ला लद्दाख के घाटियों का सन्नाटा सिनेमा घर में गूंजेगा। 120 बहादुर में से हमारा एक बहादुर विजेता मेजर शैतान सिंह परमवीर चक्र से सम्मानित है इनकी पराक्रमी गाथा हम इस फिल्म में फरहान अख्तर द्वारा निभाए गए किरदार के रूप में देखेंगे।
यह सच्ची घटना की लड़ाई रेज़ांग ला स्थान पर हुई है जो की लद्दाख में स्थित चूसूल घाटी में दक्षिण पूर्व में प्रवेश करने वाले उस घाटी के पहाड़ी दायरे को रेजांग ला कहते हैं जहां का तापमान 0 डिग्री से नीचे 20 डिग्री तक होता है, यहां हमारे 120 भारतीय बहादुर 1300 चीनी सैनीको के साथ साहसी जंग लड़ रहे थे और लड़ते लड़ते हमारे 100 से ज्यादा बहादुर देश के लिए शहीद हो गए, यही साहसी घटना हम हमारे आने वाले 120 बहादुर फिल्म में देखेंगे, और हमारे इन सच्चे बहादुरों के साहस को हम दिल से नमन करते हैं।
इस मूवी को डायरेक्ट किया है रजनीश रज़ी घई जी ने जो धाकड़ जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं, सूत्रों के अनुसार हाल ही में फरहान अख्तर ने बताया था कि वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में है जिससे तो समझ आता है की शूटिंग शुरू कर दी गई है और साल 2025 के आखिरी तक हमें यह फिल्म सिनेमा घर में देखने मिल जाएगी।
12. Bhooth Bangla
Films of 2025:- भूत बंगला एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे प्रियदर्शन जी ने डायरेक्ट किया है, इसमें मुख्य रोल का अभिनय कलाकार अक्षय कुमार कर रहे हैं साथ में काफी लंबे समय बाद परेश रावल, राजपाल यादव, गोवर्धन असरानी जी साथ में नजर आएंगे जो इनके कॉमेडी टोली को पूरा करती है इनके 14 साल बाद साथ आ जाने के साथ फिल्म का उत्साह और बढ़ गया है।
अपने कार्यकाल में प्रियदर्शन जी ने हेरा फेरी, गरम मसाला, चुप चुप के, दे दना दन, हंगामा, भागम भाग, ढोल जैसे सुपरहिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म दर्शकों को दिखाई हैं, इस फिल्म की रिलीज की डेट तो नहीं आई है लेकिन 2025 में आपको कंफर्म यह फिल्म देखने मिलेगी क्योंकि इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
13. Thalapathy 69
Films of 2025:- थलापति 69 आने वाली एक भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे एच. विनोथ डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस किया है KVN Productions ने। यह एक पैन इंडिया स्तर की फिल्म है जिसका कुल बजट 275 करोड़ बताया जा रहा है, डायरेक्ट एच. विनोथ ने सथुरंगा वेट्टई फिल्म से प्रसिद्धि पाई है। थलापति 69 फिल्म के मुख्य रोल में फिल्म स्टार विजय, बॉबी देओल, और पूजा हेगडे नजर आएंगे सूत्रों के अनुसार यह फिल्म की ऑफिशियल सूचना अक्टूबर 2024 में दे दी गई थी वही ये फिल्म विजय सर की 69th फिल्म है कहां जा रहा है कि यह फिल्म सुपरस्टार विजय सर की आखिरी फिल्म हो सकती है।
इस फिल्म की रिलीज डेट तो नहीं आई है लेकिन सूत्रों के अनुसार साल 2025 की आखिरी तक सिनेमाघर में आ जाएगी यह एक्शन से भरी फिल्म देखना रोमांचक होगा।
14. Suriya 44
Films of 2025 :- सुरिया 44 फिल्म आने वाली तमिल भाषा की रोमांटिक एक्शन फिल्म है इसमें मुख्य रोल निभाया है फिल्म स्टार सुरिया ने और साथ देगी पूजा हेगडे, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है कार्तिक सुब्बाराज जी ने जो एक लेखक भी है और प्रोड्यूस किया है Stone Bench Films ने। सूत्रों के अनुसार फिल्म में सूर्य सर का किरदार एक माफिया गैंगस्टर का होगा और यह फिल्म सूर्या सर की 44th फिल्म है ।
दर्शकों के लिए यह अच्छी बात है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है जो 30 सितंबर 2025 को सिनेमा घर में आ जाएगी ।
15. Idly Kadai
Films of 2025 :- इडली कढ़ाई फिल्म धनुष की 52वीं एक ड्रामा फिल्म है जिसका पोस्टर सितंबर 2024 को ऑफीशियली घोषित कर दिया गया था, इसे डायरेक्ट किया है आकाश भास्करन धनुष ने Wunderbar Films के तहत, यह धनुष की चौथी निर्देशित फिल्म है, इसमें इडली कढ़ाई एक शॉप का नाम है जो पोस्टर में सितारों से भरा आसमान के साथ दिख रहा है।
यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आ जाएगी ।
16. Vishwambhara
Films of 2025 :- विश्वम्भरा एक भारतीय fantasy action film है जिसमें लड़ाई, विस्फोट, स्टंट, गोलीबारी का काम देखने मिलेगा, विश्वम्भरा एक पैन इंडिया लेवल की फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में सुपरस्टार चिरंजीवी, तृषा, मीनाक्षी चौधरी, कुणाल कपूर, और आशिका रंगनाथ है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मल्लीदि वशिष्ठ ने और साथ में प्रोड्यूस किया है UV Creations ने । इस फिल्म की सूचना अगस्त 2023 में दी गई थी और फिल्म का दिलचस्प टीज़र जनवरी 2024 में रिलीज की गई ।
अब सुपरस्टार चिरंजीवी की विश्वम्भरा फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघर में अपनी प्रशंसा बटोरेगी, बताया जा रहा है कि यह चिरंजीवी की 156वीं फिल्म है सूत्रों के अनुसार मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 200 करोड़ बजट की है ।
17. Good Bad Ugly
Films of 2025 :- गुड बैड अग्ली यह फिल्म 2025 में आने वाली तमिल भाषा की एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिस में मुख्य भूमिका है अजित कुमार जी और साथ में सुनील, तृषा कृष्णन, प्रसन्ना भी नजर आएंगे इस एक्शन मूवी को डायरेक्ट किया है अधिक रविचंद्रन जी ने जो एक पटकथा लेखक भी है इन्होंने अपने कार्यकाल में त्रिशा इल्लाना नयनतारा, दबंग 3, बघीरा ऐसी सुपरहिट फिल्में दी है और साथ में इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है Mythri Movie Makers ने।
यह फिल्म मुख्य अभिनेता के रूप में अजित की 63वीं फिल्म है, इस फिल्म की ऑफिशियल सूचना मार्च 2024 को कर दी गई थी और इसकी फोटोग्राफी मई 2024 में हैदराबाद में शुरू हो गई थी ।
अब इस फिल्म को 2025 के पोंगल की अवसर के साथ जनवरी 2025 को सिनेमाघर में दिखाया जाएगा ।
18. HIT: The 3rd Case
Films of 2025 :- हिट: द थर्ड केस एक तेलुगू भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे शैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया है और इन्होंने यह फिल्म भी लिखा है, शैलेश कोलानु जी एक निर्देशक और पटकथा लेखक भी है जो खासतौर पर तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री में काम करते हैं और इन्होंने मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा से डेब्यू किया है इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और नानी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे साइड रोल में आपको विजय सेतुपति, अदिवि सेष,निवेत्ता थॉमस, श्रीनिधि शेट्टी ऐसे जाने-माने स्टार नजर आएंगे ।
हिट: द थर्ड केस 1 में 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी ।
19. VD12
Films of 2025 :- VD12 देवरा कोड़ा की आने वाली तेलुगु भाषा की एक जासूसी थ्रिलर मूवी है, जिसका पोस्टर लुक 2 अगस्त 2024 को रिलीज कर दिया गया था और फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है जो की 28 मार्च 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी। VD12 फिल्म को गौतम नायडू तिण्णानुरि ने डायरेक्ट किया है साथ में लिखा भी है गौतम नायडू तिण्णानुरि ने जर्सी जैसे हिट फिल्म दी है और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया हैं Naga Vamsi, Sai Soujanya under Sithara Entertainments banner। यह फिल्म पन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह फिल्म का बजट 100 करोड़ है ।
20 Toxic
Films of 2025 :- टॉक्सिक यह फिल्म रॉकिंग स्टार यश की एक कनाडा फिल्म है, जिसे डायरेक्ट किया है गीतू मोहनदास जी ने जो जाने जाते हैं अपनी फिल्म Liars Dice, Rappakal, The Elder One से और साथ में इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है Yash and Venkat K Narayana under the banner KVN Productions ने । वहीं सूत्रों के अनुसार फिल्म का कुल बजट है 400 करोड़ और यह फिल्म रिलीज होगी पन इंडिया में, किरदार की बात करें तो रॉकिंग स्टार यश के साथ करीना कपूर खान, शाही पल्लवी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे ।
इस फिल्म की टाइटल की घोषणा 8 दिसंबर 2023 को कर दी गई थी और साथ में टॉक्सिक फिल्म की रिलीज डेट दे दी गई थी जो की 10 अप्रैल 2025 को सिनेमा घरों में आ जाएगी ।
21. Karmaanya: Rise Of The Demigod
Films of 2025 :- कर्मन्या फिल्म यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसे डायरेक्ट किया है टीनू वर्मा ने टीनू वर्मा जी ने इस फिल्म के लिए अपना अनुभव बताते हुए बोला है कर्मन्या एक भारतीय ऐसी लोककथा है जो इंडो-अमेरिकी सिनेमा को मिश्रित करके एक अद्भुत अनुभव करवाती है, इस फिल्म का टीजर एक रहस्यमई जंगल से गुजरते हुए एक अद्भुत वीराना पुराने मंदिर को दिखाता है जो श्रद्धा भक्ति के भावना को उजागर करती है वहीं दूसरी तरफ जहां टीजर में दिखता है एक बाग एक हिरण का शिकार करता है और आसमान में ऊपर उड़ते हुए गिद्ध को दिखाता है यह दृश्य आपको दर्शाता है
शक्ति बलिदान बदला का विषय जो एक महाकाव्य कहानी का हिस्सा है जिसे कर्मन्या फिल्म के द्वारा दशकों तक पहुंचाया गया है, लोक कथा-काव्या और आधुनिकता को मिलाकर बनाई हुई यहां रहस्य में जंगल अरण्यम में स्थित शक्ति भाग्य और विश्वासघात की कहानी है ।
कर्मन्या को प्रोड्यूस किया है Raapraa and BS Films banners ने। किरदार की बात करें तो प्रतीक जैन अपना बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म के माध्यम से करेंगे जो मिस्टर इंडिया रह चुके हैं हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट तो नहीं आई है लेकिन यह कंफर्म किया गया है कि 2025 में रिलीज कर दी जाएगी ।
22. Vampires of Vijay Nagar
Films of 2025 :- वैंपायर्स ऑफ विजयनगर यह फिल्म आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो Maddock Supernatural Universe की पांचवी अंशिका है इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अमर कौशिक जिन्होंने हाल ही में कम बजट की फिल्म मुंजिया हॉरर कॉमेडी फिल्म को रिलीज किया है, साथ में अमर कौशिक जी अपने फिल्म स्त्री, भेड़िया, स्त्री 2 ऐसे कॉमेडी हॉरर फिल्म के लिए जाने जाते हैं ।
हम अगर किरदार की बात करते हैं तो लीड रोल में आयुष्मान खुराना और सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगे साथ में सप्तमी गौदा, अपार मान शक्ति खुराना, विनय पाठक ऐसे जाने-माने कलाकार साथ काम करते नजर आएंगे । सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में भेड़िया और स्त्री का कैमियो भी दिखाई देगा वहीं इसकी रिलीज डेट बताई गई है 14 फरवरी 2025 ।
23. RL 25
Films of 2025 :- RL 25 यह फिल्म राघव लॉरेंस की 25वीं फिल्म है, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं रमेश वर्मा जी, राघव लॉरेंस सिनेमा इंडस्ट्री में एक से ज्यादा क्षेत्र में काम करने वाले एक्टर है यह फिल्म एक एडवेंचर ड्रामा पर आधारित है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है ।
इसका पोस्टर 14 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था जिसमें आपको राघव लॉरेंस फुल फॉर्म में है और तगड़े बॉडी मस्कुलर के साथ नजर आ रहे हैं, सूचित किया है यह फिल्म की रिलीज डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन बोला गया है कि साल 2025 में इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा ।
24. Kaithi 2
Films of 2025 :- कैथी 2 यह एक तमिल इंडस्ट्री की एक्शन फिल्म है जिसमें मुख्य रोल निभाए हैं कार्थी और अर्जुन दास ने और साथ में नजर आएंगे नारायण, हरीश उथमण, इंसाने अशरफ, बेबी मोनिका शिव और धीना जैसे कलाकार ।
कैथी 2 फिल्म को डायरेक्ट किया है लोकेश कनगराज जी ने, लोकेश कनगराज सर अपनी फिल्म विक्रम, कैथी 1, लियो जैसे सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और साथ में फिल्म को प्रोड्यूस किया है S R Prabhu under the banner Dream Warrior Pictures ने, इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा 30 अप्रैल 2025 को ।
Blog written by Varsha Sarjal